अकेले युवती को देख घर में घुसकर युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज
 

 आरोप है कि कक्षा नौ की छात्रा घर में अकेली थी उसी वक्त बरांव गांव का रहने वाला संदीप नामक युवक उसके घर में घुस गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।
 

 नाबालिक से रेप के मामले में दर्ज हुआ मामला

संदीप के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज

बरांव गांव का रहने वाला है संदीप 

चन्दौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत एक गांव निवासिनी नाबालिक युवती को अकेले देख घर में घुसकर एक युवक द्वारा जबरन बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में आरोपिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध धारा 376 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

 आरोप है कि कक्षा नौ की छात्रा घर में अकेली थी उसी वक्त बरांव गांव का रहने वाला संदीप नामक युवक उसके घर में घुस गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। परिजनों के घर आने पर किशोरी ने आपबीती बताई। जिस पर परिवार जनों के साथ युवती इलिया थाने में जाकर घटना के बावत लिखित तहरीर पुलिस में दी। 

थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि युवती द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मेडिकल मुआयना कराने के बाद बरांव गांव निवासी संदीप के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत कर मामले का छानबीन किया जा रहा है।