रेप का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, बलुआ पुलिस ने भेजा जेल

मामले में बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में यह दुष्कर्म किया था और काफी दिनों से उसकी पुलिस को तलाश थी। आज उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
 

 मुखबिर की सूचना पर ट्यूबेल के पास से दबोचा

काफी दिनों से पुलिस को थी तलाश

रेप के मामले था वांछित

चन्दौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने रेप के आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्यूबेल के पास से राम सुधार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि बलुआ पुलिस थाना क्षेत्र के पूरा के पोखरी गांव से मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म के आरोपी को बलुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
          

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत बलुआ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी राम सुधार यादव पुत्र स्व. बलिराम यादव को मुखबिर की सूचना पर पूरा के पोखरी स्थित ट्यूबेल के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह कहीं भागने की फिराक में था।

मामले में बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में यह दुष्कर्म किया था और काफी दिनों से उसकी पुलिस को तलाश थी। आज उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल जिलाजीत सरोज शामिल थे।