पहले मंदिर ले जाकर दर्शन कराया, उसके बाद मड़ई में किया छात्रा के साथ रेप
 

विदित हो कि चकिया क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह इण्टर कालेज शिकारगंज में पढ़ने वाली छात्रा को पड़ोसी गांव जंगल चुड़िया पुरानाडीह के दो युवक विगत 10 अक्तूबर को बहला फुसलाकर अहरौरा, मिर्जापुर स्थित भंडारी देवी मंदिर ले गए।
 

चौधरी चरण सिंह इण्टर कालेज में पढ़ने वाली लड़की से रेप

भंडारी देवी मंदिर घुमाने के बाद किया रेप

रेप के मामले में जेल जा रहे हैं सतीश और नीलेश

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र में छात्रा संग दुराचार का मामला सामने आया है, जिसमें दो युवकों पर आरोप है कि क्षेत्र के इंटर कालेज में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा को बहला फुसलाकर मिर्जापुर जनपद स्थित एक मंदिर में ले गए और वहां से वापस लौटते समय एक युवक ने किशोरी के साथ जबरन दुराचार किया। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर चकिया कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विदित हो कि चकिया क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह इण्टर कालेज शिकारगंज में पढ़ने वाली छात्रा को पड़ोसी गांव जंगल चुड़िया पुरानाडीह के दो युवक विगत 10 अक्तूबर को बहला फुसलाकर अहरौरा, मिर्जापुर स्थित भंडारी देवी मंदिर ले गए। वहां से वापस आते वक्त छात्रा के साथ युवक ने मड़ई में ले जाकर दुराचार किया। किशोरी घर आई अगले दिन यह बात परिजनों को बतायी। इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

इसके बाद से ही पुलिस मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। इस दौरान अभियुक्त सतीश प्रजापति पुत्र सन्तोष प्रजापति और  निलेश साहनी पुत्र विजयमल साहनी को पकड़ा। दोनों  ग्राम जंगल चुड़िया पुरानाडीह थाना चकिया के रहने वाले हैं। इन दोनों को आज चुड़िया जंगल पहाड़ी से समय 11.25 बजे गिरफ्तार करके कार्रवाई की गयी।

इस बाबत चकिया कोतवाली प्रभारी ने बताया घटना के बाबत मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।  साथ ही आरोपी दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।