पति की हत्या की धमकी देकर करता था रेप, ऐसे पकड़ा गया अरविंद जायसवाल
धीना थाना क्षेत्र का है मामला
कमालपुर का अरविंद जायसवाल अरेस्ट
धीना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से हुआ अरेस्ट
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के एक गांव में धमकी देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार की सुबह रेलवे स्टेशन से तब गिरफ्तार कर लिया था, जब वह भागने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गांव निवासिनी विवाहिता ने थाने में रविवार को पड़ोस में रहने वाले एक युवक अरविंद जायसवाल पर पति को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी कहीं भागने की फिराक में धीना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ा है।
आरोपी के भागने की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था।