थाना कंदवा पुलिस ने अपहरण व रेप के आरोपी को पकड़ा, लड़की भी हुयी बरामद
दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से हरियाणा से लड़की भी बरामद
13 अक्टूबर को दर्ज हुआ था लड़की भगाने का मुकदमा
चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस ने अपहरण और रेप के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए गिरफ्तार किया।
जिल के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में वांछितों व अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी के गठित टीम द्वारा थाना कन्दवा में दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 93/2023 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बंधित पीड़िता व अपहृता को बरामद करते हुए अभियुक्त हुसैन खान पुत्र रहमान खान को अरेस्ट कर लिया है।
अभियुक्त हुसैन खान मूल रूप से मेरठ जिले के शताब्दी नगर हवाईपट्टी थाना परतापुर का रहने वाला है। इसको इलेक्ट्रॉनिक एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर दौलताबाद कालोनी थाना राजेन्द्र नगर जनपद गुरुग्राम हरियाणा से दबोच कर पीड़िता व अपहृता को भी बरामद किया गया। अभियुक्त को बरामद कर थाने लाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामभवन यादव के साथ हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार शामिल थे।