गौ तस्करी का वांछित आरोपित रविश चढ़ा इलिया पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल
चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने पशु तस्करी में वांछित फरार चल रहे आरोपित रविश को माल्दह गांव स्थित यात्री प्रतिक्षालय के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसे विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि इलिया पुलिस अपराधियों तथा गौ तस्करों के विरुद्ध अभियान चला रही थी कि इसी बीच मुखबिर से सूचना मिला कि पशु तस्करी का वांछित आरोपित रविश माल्दह यात्री प्रतीक्षालय के पास मौजूद है। और वह कही भागने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को धर दबोचा।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गोवध निवारण तथा पशु क्रूरता अधिनियम का वांछित रविश जमालपुर थाना के ढेबरा, मिर्जापुर का निवासी है। जिसके विरुद्ध इलिया थाना सहित बबुरी, शहाबगंज मे भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। जिसे जेल भेज दिया गया है।