कोटेदार की गुंडई के बाद बबुरी थाने का यह है हाल, मदद की जगह टरकाने की कोशिश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बबुरी थाने के ग्राम पंचायत चंदाईत में एक कोटेदार की खुलेआम गुंडई देखने को मिली है। इसके बाद मामले पर बबुरी पुलिस भी लीपीपोती करने की भरपूर कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि चंदाईत के रहने वाले अजादार हुसैन के भाई अली रज़ा जब अपने इलाके के कोटेदार
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बबुरी थाने के ग्राम पंचायत चंदाईत में एक कोटेदार की खुलेआम गुंडई देखने को मिली है। इसके बाद मामले पर बबुरी पुलिस भी लीपीपोती करने की भरपूर कोशिश कर रही है।

 

बताया जा रहा है कि चंदाईत के रहने वाले अजादार हुसैन के भाई अली रज़ा जब अपने इलाके के कोटेदार अमरनाथ उर्फ ठगू के यहां राशन नहीं मिलने का वीडियो बनाने लगे तो पहले तो कोटेदार ने उनका मोबाइल छीनकर पटक दिया और कहा कि इनके मोहल्ले से कोई भी आये तो राशन मत देना और पटक के मारना ।

इसके बाद अली हुसैन के भाई अजादार हुसैन को पता चला तो वह वहां बातचीत के लिए वहां पहुंचे तो कोटेदार और उनके साथियों ने मिलकर दोनों को ईंट से मारकर घायल कर दिया ।

इसके बाद जब वे लोग बबुरी थाने पर पहुंचे तो 2 बजे दिन से बैठाए रखा गया और देर तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सुलह का दबाव बनाया जा रहा है ।

इस संबंध में बबुरी थाना प्रभारी ने बताया कि कोटेदार का सर्वर डाउन होने के कारण कार्ड धारक व कोटेदार के बीच कहा सूनी होते होते मारपीट हो गई । जिनमें दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर रहे हैं ।यदि इनके तरफ से किसी प्रकार की तहरीर दी जाती है तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । फिलहाल अभी दोनों पक्ष आपसी समझौते की बात चल रही है।