राइस मिल के मालिक ने कर ली आत्महत्या, इसलिए था परेशान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मरूई गांव निवासी राइस मिल मालिक नागरमल शर्मा ने बकाएदार के पैसा न देने से तंग आकर बुधवार को जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि मिल मालिक के पुत्र ने गुरुवार को तहरीर देकर सैयदराजा थाने में आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिल मालिक के पुत्र ने आरोप लगाया कि बिहार निवासी एक व्यक्ति ने पांच लाख रुपये देकर 35 लाख का माल मंगा लिया था। गत कई वर्षों से पैसे का भुगतान नहीं कर रहा था। बकाया धनराशि न मिलने की वजह से धंधा चौपट होने के कगार पर पहुंच गया। इसको लेकर कई बार विवाद की स्थिति पैदा हुई। बकाएदार से पैसे मांगने पर धमकी देता था। इसको लेकर पिछले दिन सैयदराजा थाना में मुकदमा भी दर्ज कराया गया। लेकिन बकाएदार के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते विवाद गहराने लगा था। कहा बकाया धनराशि न मिलने से तंग आकर पिता ने आत्महत्या कर ली। इसके लिए बिहार निवासी व्यापारी जिम्मेदार है।
एसओ संतोष राय ने बताया कि पुत्र की तहरीर पर आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।