चांदी की तस्करी में शामिल है रिंकू कुमार, जीआरपी ने 13 किलो चांदी के साथ किया अरेस्ट      

दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवक की तलाशी ली गई। जिसके पास से पिठू बैग से 13 किलोग्राम चांदी के आभूषण प्राप्त हुए। बरामद जेवरात के बाबत कोई आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से 13 किलो चांदी के आभूषण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्त के पास नहीं है आभूषण के दस्तावेज

सकलडीहा का रहने वाला है अभियुक्त

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव और आगामी त्योहारों के मद्देनजर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देशन में जीआरपी और आरपीएफ बल द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी और बरामदगी को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।


 इसी क्रम में सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह डीडीयू नगर और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवक की तलाशी ली। जिसके पास से पिठू बैग से 13 किलोग्राम चांदी के आभूषण प्राप्त हुए। बरामद जेवरात के बाबत कोई आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


इस सम्बन्ध में जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि चंदौली जिले के विसुंधरी सकलडीहा निवासी रिंकू कुमार को जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दिलदार नगर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी लेने पर उसके पास से 13 किलोग्राम चांदी के आभूषण प्राप्त हुए। बरामद आभूषणों की कीमत साढ़े पांच लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि पूछताछ के दौरान युवक द्वारा कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया। आगे वाराणसी आयकर विभाग को सूचना देकर विधिक कार्रवाई जारी है।