हैंडपंप पर ग्राम रोजगार सेवक की पिटाई, गंभीर रुप से घायल होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर
इलिया थाना क्षेत्र के लेहरा खास गांव की घटना
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से किया गया रेफर
चोट गम्भीर देख ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर
चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के लेहरा खास गांव में हैण्ड पम्प पर स्नान करने के दौरान हुए मारपीट के दौरान ग्राम रोजगार सेवक अशोक कुमार (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज पर प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने चोट को गम्भीर देख इलाज के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि लेहरा खास गांव निवासी रोजगार सेवक अशोक कुमार हैण्डपम्प पर स्नान कर रहे थे। उसी समय पिन्टू खरवार ने आकर विवाद शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ी की अशोक को गंभीर रूप से घायल कर धमकी देते हुए फरार हो गया। घायल को लेकर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां चोट गम्भीर देख चिकित्सक ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर के लिए भेज दिया। वहीं पीड़ित की माता धिराजी देवी आरोपी युवक के खिलाफ लिखित तहरीर भी दीं।
इसके बाद इलिया पुलिस ने धारा 323, 504, 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गयी है और जल्द से जल्द मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की बात कह रही है।