इलिया पुलिस का गुडवर्क, 35 सीसी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया रोशन कुमार
 

इसी बीच एक व्यक्ति बोरा में सामान लेकर जाता दिखाई दिया शक के आधार पर पुलिस ने बोरे की तलाशी ली तो उसमें 45 सीसी अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। जिस पर पुलिस ने रोशन कुमार नामक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
 

बिहार में चोरी चुपके बेंचने के लिए ले जाते हैं शराब

रोशन कुमार को पुलिस ने दबोचा

45 सीसी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

 

 चंदौली जिला के इलिया कस्बा स्थित इलिया लेवा मार्ग पर करवंदिया मदरसा के समीप तिराहा से पुलिस ने 45 सीसी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गुरुवार की शाम एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बिहार में शराब बंदी के कारण बिहार के लोग अक्सर शराब को लेकर बिहार में जाने की कोशिश करते हैं और वहां पर चोरी चुपके शराब बेंचा करते हैं।

 

  बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने, अपराधियों, गौ तस्करों, शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति बोरे में अवैध शराब लेकर करवंदिया मदरसा तिराहे के पास से बिहार जाने वाला है। इसी बीच एक व्यक्ति बोरा में सामान लेकर जाता दिखाई दिया शक के आधार पर पुलिस ने बोरे की तलाशी ली तो उसमें 45 सीसी अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। जिस पर पुलिस ने रोशन कुमार नामक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
 
  थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़ा गया शराब तस्कर रोशन कुमार बिहार प्रांत के कैमूर जिला के बेलाव थाना अंतर्गत बड़का गांव का निवासी है। जिसे आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।