सैयदराजा पुलिस ने फिर पकड़ी बिहार जा रही हरियाणा वाली 70 लाख की शराब

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी हरियाणा से चलकर आ रही शराब की गाड़ियां बिहार जा रही हैं। चंदौली पुलिस की इन पर नजर बनी हुई है। आखिरकार रविवार को एक बार फिर भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई, जिसे बिहार में 70 लाख में बेचने की तैयारी थी। पुलिस के अनुसार शराब की
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी हरियाणा से चलकर आ रही शराब की गाड़ियां बिहार जा रही हैं। चंदौली पुलिस की इन पर नजर बनी हुई है। आखिरकार रविवार को एक बार फिर भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई, जिसे बिहार में 70 लाख में बेचने की तैयारी थी।

पुलिस के अनुसार शराब की कीमत 25 लाख व कीटनाशक दवा की कीमत 21 लाख रुपये बताई गई जा रही है। उसे  बिहार जाते ही 70 लाख में बेच दिया जाता।

बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर तैनात सैयदराजा पुलिस चेकिंग में मामूर थी तभी एक ट्रक हरियाणा नंबर आती हुई दिखाई दी। जब पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया तो वह तेज गति में भागने लगा, जिसका पीछा करते हुए बरठी गांव के समीप उक्त ट्रक को पकड़ लिया गया तथा ट्रक में बैठे 1 तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि जब ट्रक को खोला गया तो सैयदराजा पुलिस को अंदर का नज़ारा देखकर होश उड़ गए। उसमें बारी-बारी से पेटी जब निकाली जाने लगी तो आगे कीटनाशक दवाई की पेटी व अंदर में शराब की पेटी रखी गयी थी। इसमें पुलिस ने 280 पेटी शराब को गिनती करके निकाला व अभियुक्त को आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर जेल भेज दिया।