उत्तर प्रदेश सरकार लिखी टाटा सूमो से हो रही थी शराब की तस्करी, सैयदराजा पुलिस ने शराब की बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार लिखी टाटा सुमो गोल्ड से 2496 सीसी नाजायज शराब को किया बरामद किया तथा मामला पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गयी ।
बताते चलें कि आज कल शराब तस्करों द्वारा लगातार भारत सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाडियों से शराब तस्करी की जा रही है जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी समय उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई टाटा सुमो गोल्ड से अवैध शराब बिहार बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। चेकिंग को देखकर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव मय हमराही द्वारा टाटा सुमो गोल्ड को बरामद कर लिया गया। जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि टाटा सुमो गोल्ड up43X0417 बरामद की गई। जिसमें कुल 52 पेटी में 2496 अवैध शराब बरामद की गई। अज्ञात चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 374400 रुपए है ।
इस दौरान बरामद करने वाले टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह और हेड कांस्टेबल अशोक यादव सम्मिलित रहे।