सैयदराजा पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा तीन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जो की हत्या के मामले में फरार चल रहे थे।
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा तीन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जो की हत्या के मामले में फरार चल रहे थे।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस द्वारा हत्या के फरार चल रहे तीन वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि जो दुधारी नहर पुलिया के पास से हरिओम गोस्वामी पुत्र राधेश्याम गोस्वामी, हरेराम गोस्वामी पुत्र राधेश्याम गोस्वामी, लालमनि देवी पत्नी राधेश्याम गोस्वामी निवासी गढ़ ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह व कोमल वर्मा सम्मिलित रहे।