सैयदराजा पुलिस ने पकड़े हैं 3 बाइक व मोबाइल चोर, देखिए बरामद सामान आपका तो नहीं
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में पुलिस के कोतवाल को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब पुलिस के जवानों ने सैयदराजा से जमानिया की तरफ जाने वाली सड़क पर तीन शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
बताया जा रहा है कि उनके पास से चोरी की 12 मोबाइल और एक स्कूटी भी बरामद हुयी है। फिलहाल पुलिस उन्हें थाने में लाकर पूछताछ कर रही है। चोरों ने बताया कि वह चंदौली जिले समेत आसपास के कई जिलों में चोरी की घटनाओं का को अंजाम देते हैं और चोरी के माल को बाहर ले जाकर बेंच कर पैसा कमाने का काम करते हैं।
सैयदराजा थाने की कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तीन शातिर चोर जमानिया मोड़ के पास मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करके उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए चोरों में गोलू यादव और राजू यादव सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव के रहने वाले हैं जबकि तीसरा चोर विवेकानंद गिरी जमुड़ा गांव का निवासी बताया जाता है।
पुलिस के अनुसार तीनों के पास से चोरी के 12 मोबाइल और एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है। पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोरों से पूछताछ के दौरान कई राज उगलवा लिए हैं। पुलिस को चोरों ने बताया कि वह चंदौली जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वह मौका पाते ही मोबाइल और बाइक को उड़ाने का काम करते हैं और उसे जरूरत के हिसाब से वाजिब दाम मिलने पर आसपास के जिलों में बेच देते हैं।