महिला के साथ मारपीट, गाली-गलौज व छेड़खानी के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार
सैयदराजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
2 दिन पहले हंगामे में शामिल 4 लोग अरेस्ट
पुलिस ने कई धाराओं में आरोप लगाकर की कार्रवाई
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सैयदराजा थाना पुलिस ने 4 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर कस्बा सैयदराजा में दो समुदायों के बीच हुई मारपीट, गाली-गलौज और छेड़खानी में शामिल होने का आरोप है।
7 अगस्त 2025 को कस्बा सैयदराजा में हुए विवाद में मारपीट, अभद्र भाषा का प्रयोग और छेड़खानी की शिकायत दर्ज की गई थी। इस मामले में थाना सैयदराजा में मुकदमा संख्या 222/2025 धारा 76/118(2)/115(2)/352/351(2)/191(2) बीएनएस में चार अभियुक्त वांछित थे। पुलिस ने आज (9 अगस्त 2025) को दोपहर करीब 1:40 बजे मनराजपुर जाने वाले मुख्य मार्ग से इनको दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में फिरोज पुत्र मंसूर, रोजन पुत्र मंसूर, मंसूर पुत्र खलील और हमजा पुत्र खलील को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। सभी निवासी ग्राम ककरही लोहियानगर, सैयदराजा के रहने वाले हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामकुमार दुबे और हेड कांस्टेबल अनिल सरोज शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।