पशु तस्करी में फरार था 5 हजार का इनामी बदमाश, सैयदराजा पुलिस ने किया गिरफ्तार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 5000 के इनामिया पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सैयदराजा थाना के मुकदमा अपराध संख्या 57/2021 धारा उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से संबंधित अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में था। जिसे मुखबिर की सूचना पर सैयदराजा थाना प्रभारे लक्ष्मण पर्वत द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि जियाउल शाह पुत्र मतीउल्ला शाह निवासी ग्राम सोहदवार थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। इसके ऊपर 5000 का इनाम घोषित किया गया था। यह पशु तस्करी के मामले फरार चल रहा था।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह सम्मलित रहे।