सैयदराजा पुलिस ने सफारी में जानवर लादकर भाग रहे पशु तस्कर को दबोचा
बनारस का रहने वाला है तस्कर
टाटा सफारी में गोवंशों को लादकर जा रहा था बंगाल
पुलिस ने सफारी को किया सीज
चंदौली जनपद और उसके आसपास के शराब व पशु तस्कर लग्जरी गाड़ियों से न सिर्फ बिहार में शराब की तस्करी करते हैं, बल्कि कुछ पशु तस्कर इसका इस्तेमाल बिहार के रास्ते में जानवरों को बंगाल जाने के लिए लिए भी करते हैं। जानवरों को याद कर ले जाने के लिए भी लक्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करने वाले कई तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है।
चंदौली जनपद की सैयदराजा थाना पुलिस ने टाटा सफारी में गोवंशों को लादकर पश्चिम बंगाल ले जाने की एक कार्यवाही का पर्दाफाश किया है और इस दौरान उसने बनारस जिले के रहने वाले पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है।
सैयदराजा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चंदौली की तरफ से आ रहे जब एक टाटा सफारी को चेक किया गया तो कार सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने इसे दौड़ा कर उसे दबोच लिया। जब उसकी टाटा सफारी को खोलकर चेक किया गया तो उसकी पिछले सीट पर चार जानवर बुरी तरह से बांधकर लादे हुए थे। इस दौरान पशु तस्कर प्रशांत कुमार को गिरफ्तार से उसके खिलाफ आवश्यक धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली पुलिस ने बताया कि यह वाराणसी जिले के मोहनपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने टाटा सफारी को सीज करते हुए सभी चार जानवरों को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके खिलाफ कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के अलावा उप निरीक्षक जमीलउद्दीन खान, हेड कांस्टेबल रूप नारायण सिंह, रत्नेश पांडे, मुकेश निषाद, अजय पटेल, अजीत मिश्रा और अनुज सिंह शामिल थे।