सैयदराजा पुलिस ने सोहदवार के शातिर अभियुक्त श्याम लाल को गिरफ्तार कर भेजा जेल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा कोई धाराओं में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ 147, 323, 325 ,504, 506, 452,304 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
यह अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर बिहार की तरफ भागने के फिराक में था, तभी चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार साहू ने नरहन से गिरफ्तार कर लिया। संबंधित अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि कई धाराओं में अभियुक्त बबलू उर्फ श्याम लाल निवासी ग्राम सोहदवार थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को धरौली चौकी इंचार्ज द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।