चार्ज लेते ही कोतवाल लक्ष्मण पर्वत का धमाका : फर्जी ARTO चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सैयदराजा एवं स्वॉट टीम की संयुक्त टीम ने फर्जी तरीके से चल रहे एआरटीओ कार्यालय का भंडाफोड़ कर दिया है और गिरोह से 3 सदस्य को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में फर्जी कागजात बरामद किए गए हैं।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सैयदराजा प्रभारी व स्वॉट प्रभारी की संयुक्त टीम ने बरठी कमरौर के पास नेशनल हाईवे पर चल रहे अवैध एआरटीओ कार्यालय का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में फर्जी डीएल, आरसी पेपर, वाहनों के परमिट, बीमा पेपर, आधार कार्ड तथा विभिन्न प्रकार के फर्जी प्रमाणपत्र व विभिन्न राज्यों के पदाधिकारियों के 105 मोहरें व दो लैपटॉप, दो प्रिंटर आदि बरामद किया है।
उत्तर प्रदेश व बिहार के बार्डर पर राष्ट्रीय स्तर के फर्जी एआरटीओ कार्यालय के गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि जो तीनों लोग पकड़े गए हैं सभी सैयदराजा के बरठी कमरौर गांव के रहने वाले हैं और पैसे लेकर तमाम तरह के फर्जी कागज व लाइसेंस तत्काल बना दिया करते थे।
पकड़े गए लोगों में रितेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र धीरज विश्वकर्मा, वाजिद अली पुत्र सलमान अली, सोनू कुमार पुत्र मुन्ना राम निवासी बरठी कमरौर थाना सैयदराजा शामिल हैं।
मौके से गिरफ्तार लोगों के पास से चार फर्जी डीएल, दो आधार कार्ड, दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक कार्यालय का बोर्ड, अन्य पदाधिकारियों के एक अदद बोर्ड तथा 105 अन्य पदाधिकारियों की मोहरें तथा 1210 रुपए नगद और विभिन्न राज्यों के स्टीकर बरामद किए गए हैं।
इसके साथ साथ सादे डीएल 160, राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग की पर्चियां, झारखंड सरकार के टैक्स के टोकन एमबी मिनी रसीद तथा 20 कर्नाटक सरकार के चेक रिपोर्टिंग रसीद और अट्ठारह आधार कार्ड के बनाने की कार्ड के साथ साथ सादा पेपर के साथ विभिन्न राज्यों के इंश्योरेंस पेपर भी बरामद किए गए हैं।
इस दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत, स्वॉट प्रभारी अभय कुमार सिंह, उप निरीक्षक देवेंद्र यादव सैयदराजा, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, सैयदराजा हेड कांस्टेबल उमाशंकर तिवारी, सैयदराजा कांस्टेबल संजीव कुमार, उमाकांत यादव , आनंद सिंह अमित कुमार यादव ,अंगद कुमार सिंह व अमित कुमार सिंह देवेंद्र अमृतांशु मिश्र भी दबिश में शामिल बताए जा रहे हैं।