सैयदराजा पुलिस ने फिर पकड़े 2 शराब तस्कर, देसी शराब बरामद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस द्वारा 2 शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध देसी शराब व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही में पुलिस जुटी गयी है। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस द्वारा 2 शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध देसी शराब व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही में पुलिस जुटी गयी है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली, जब दो शातिर शराब तस्कर एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर सुपर BR 45 H 1996 से अवैध शराब लेकर बिहार बेचने के लिए जा रहे थे, तभी उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव द्वारा रात्रि में भतीजा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त धनंजय कुमार पुत्र स्व सुदर्शन खरवार निवासी ग्राम बुधनी थाना मोहनिया जनपद भभुआ बिहार तथा चंद्रमा राम पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश राम निवासी बुधनी थाना मोहनिया जनपद भभुआ बिहार का निवासी है। अभियुक्तों ने बताया कि वह शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने का कार्य करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सैयद राजा पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि यह दोनों शराब तस्कर हैं। इसके पहले से भी शराब की बिहार में तस्करी करते थे और यूपी से शराब खरीदकर बिहार ले जाकर बेचने का काम करते हैं, क्योंकि बिहार में शराब प्रतिबंध होने के कारण इसकी खपत है और ऊंचे दाम में बिकती है।