सैयदराजा पुलिस की बड़ी सफलता: 90 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से आरोपी मोदित किशोर रावत पुत्र दिनेश कुमार रावत निवासी सहबाजपुर थाना कोतवाली, जिला बदायूं को गिरफ्तार कर लिया।
 

सैयदराजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

लगभग साढ़े 11 लाख की 90 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चल रहे अवैध शराब व मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत थाना सैयदराजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 90 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामदगी की अनुमानित कीमत लगभग 11.40 लाख रुपये आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक अवधेश नारायण सरोज मय टीम द्वारा सोमवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम जेठमलपुर तिराहे स्थित एनएच-2 हाइवे ओवरब्रिज पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक सफेद टाटा जेस्ट कार (नं. UP 65 CR 3115) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से रॉयल स्टेज ब्रांड की 4 पेटियां और 72 खुली शीशियां (कुल 120 बोतल, प्रति बोतल 750 एमएल) बरामद हुईं, जिसकी कुल मात्रा 90 लीटर निकली।

पुलिस ने मौके से आरोपी मोदित किशोर रावत पुत्र दिनेश कुमार रावत निवासी सहबाजपुर थाना कोतवाली, जिला बदायूं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ थाना सैयदराजा में मुकदमा संख्या 238/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी और गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पांडेय, उपनिरीक्षक अवधेश नारायण सरोज, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, हेड कांस्टेबल जयशंकर सिंह, कांस्टेबल अंशुमान तिवारी व कांस्टेबल अनंत राय शामिल रहे।

चंदौली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब व नशे के कारोबार के खिलाफ यह अभियान आगे भी और सख्ती से जारी रहेगा।