सैयदराजा पुलिस ने पकड़े 2 पशु तस्कर, 32 जानवर भी बरामद
 

पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके वाहन को रोककर पकड़ लिया गया । बरामद टाटा ट्रक कन्टेर से कुल 32 राशि गोवंश (जिसमें 27 राशि जिन्दा व 05 राशि मृत) बरामद किया गया तथा संगठित गिरोह के कुल दो शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
 

मेरठ व फतेहपुर के पशु तस्कर अरेस्ट

बिहार के रास्ते बंगाल ले जाने की तैयारी

32 जानवरों को कराया गया मुक्त

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने संगठित पशु तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को दबोचने में  सफलता पाई है। बताया जा रहा है की चेकिंग अभियान के दौरान महावीर ढाबे के पास पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है। ये सभी पशु तस्कर जानवरों को कंटेनर में बांधकर ले जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने 32 जानवरों को भी उनसे मुक्त करने में सफलता पाई है।

बताया जा रहा है कि जिले एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व  क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान  एक कंटेनर ट्रक से 32 गोवंशों को बरामद करते हुए तस्करी कर रहे 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि  निरीक्षक अपराध सैयदराजा अरविन्द कुमार यादव को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर यूपी की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक एक अदद टाटा ट्रक कन्टेनर में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं। इस सूचना पर निरीक्षक अपराध अरविन्द कुमार यादव  के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक आफताब आलम ने हमराहियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि चेकिंग के दौरान गोवंश लदे टाटा ट्रक कन्टेनर संख्या बी.आर. 26 जी.बी. 7044 को चन्दौली की तरफ से तीव्र गति से आते देख पकड़ लिया गया।
 
पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके वाहन को रोककर पकड़ लिया गया । बरामद टाटा ट्रक कन्टेर से कुल 32 राशि गोवंश (जिसमें 27 राशि जिन्दा व 05 राशि मृत) बरामद किया गया तथा संगठित गिरोह के कुल दो शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उपरोक्त वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर उक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 40/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 429 आईपीसी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली  का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में बोले अभियुक्त-
 
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि  टाटा ट्रक कन्टेनर संख्या बीआर 26 जीबी 7044 के वाहन स्वामी इकबाल खाँ पुत्र नाजिर खाँ निवासी शेखबिगहा पोस्ट सोननगर थाना बरुन जिला औरंगाबाद बिहार के रहने वाले है  तथा वाहन का चालक मुस्तकीम के साथ हम लोग मालिक के बताने पर जनपद औरेया के जंगलों में घुमन्तु आवारा पशुओ को एक जगह इक्ट्ठा करते है और वाहन मालिक के कहने पर व उसके साथ टाटा ट्रक कन्टेनर वाहन में लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। इसमे हम लोगो को गोवंशों को बिहार तक ले जाने में वाहन मालिक मदद करते है जो हम लोगो को रास्ता तथा पुलिस से बचने में हम लोगो की रैकी कर मदद करते हैं।  

नाम पता अभियुक्तगण-
1.  सुल्तान अहमद (उम्र करीब 25 वर्ष ) पुत्र शहजाते अहमद, निवासी अभाव थाना खागा जनपद फतेहपुर  
2.  समीर (उम्र करीब 26 वर्ष )पुत्र सलाउद्दीन निवासी मिठेपुर थाना इचौली जनपद मेरठ उ.प्र.

 इस दौरान पकड़े गए पशु तस्करों में एक पशु तस्कर फतेहपुर जिले का रहने वाला है तथा दूसरा मेरठ जिले का निवासी है।

 इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार यादव, उप निरीक्षक आफताब आलम, हेड कांस्टेबल रूपनारायण सिंह, कांस्टेबल विवेक कुमार तिवारी, देवेंद्र मौर्य और अजय पटेल शामिल थे।