2 तस्कर बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे शराब, सैयदराजा पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
2 तस्कर बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे शराब
सैयदराजा पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 74 पाउच 8 पीएम अवैध अंग्रेजी शराब व एक मोटरसाइकिल के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह की अगुवाई में थाना सैयदराजा पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता में जब दो शराब तस्कर एक मोटरसाइकिल से बोरी में भरकर अवैध शराब बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे। तभी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र तथा मयहमराही यान द्वारा मेढी गैस एजेंसी के पास से अभियुक्तों को पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 34/22 धारा60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गई ।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मंटू सिंह पुत्र जवाहर सिंह तथा मोहन यादव पुत्र राजू यादव निवासी गण चोगड़ा थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल पर बोरी में अवैध शराब कुल 74 पाउच 8pm लगभग 14 लीटर बरामद हुआ है। जो मोटरसाइकिल बरामद की गई है उसका नंबर BR45C6222 है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह सहित उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, कांस्टेबल विनय कुमार सिंह, कांस्टेबल विजय यादव सम्मिलित रहे।