सैयदराजा पुलिस ने पकड़े 4 पशु तस्कर, 20 जानवर भी बरामद
 

पशु तस्करी करने वालों पर एक और तेज कार्यवाही करके सैयदराजा पुलिस ने एक टाटा डीसीएम मे क्रूरता पूर्ण तरीके से ले जा रहे 20 गोवंशों को मुक्त कराया है और गोवंशों की तस्करी में सम्मिलित एक संगठित गिरोह के 4 शातिर सदस्यों पुलिस ने दबोच लिया है।
 

बाराबंकी व लखीमपुर के रहने वाले हैं तस्कर

यूपी से जानवर लेकर जाते हैं बंगाल

 यूपी बिहार बार्डर पर पुलिस ने दबोचा

 

चंदौली जिले में पशु तस्करी करने वालों पर एक और तेज कार्यवाही करके सैयदराजा पुलिस ने एक टाटा डीसीएम मे क्रूरता पूर्ण तरीके से ले जा रहे 20 गोवंशों को मुक्त कराया है और गोवंशों की तस्करी में सम्मिलित एक संगठित गिरोह के 4 शातिर सदस्यों पुलिस ने दबोच लिया है। सैयदराजा पुलिस टीम को सघन चेकिंग के दौरान ये बड़ी सफलता मिली है। जिसमें नौबतपुर पुलिस बूथ के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी करके गोवंशों को मुक्त करा दिया गया है।


बताया जा रहा है कि एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब व पशु तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व  क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे एक कंटैनर से 20 गोवंशों को बरामद करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

 

मामले में बताया कि दिनांक 14 मार्च 2024 को  प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को एक टाटा डीसीएम मे क्रूरता पुर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा व उपनिरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के द्वारा हमराहियों के साथ नौबतपुर पुलिस बूथ के पास सघन चेकिंग लगाकर घेराबंदी की गयी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन को घेराबंदी रोका गया। बरामद वाहन की तलाशी के दौरान कुल 20 राशि गोवंश (जिसमें 16 राशि जिन्दा व 04 राशि मृत) बरामद किया गया तथा संगठित गिरोह के कुल चार शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस को चकमा देने की नीयत से पशु तस्करों द्वारा टाटा डीसीएम वाहन के ऊपर त्रिपाल बिछाकर गोवंशों को क्रूरता पूर्वक मुंह व पैर बांधकर लादा गया था । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर उक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 36/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 429 आईपीसी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली  का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम-


1.मो0 रेहान पुत्र  मो0 खालिद निवासी सतरीक (करियाना) थाना सतरीक जनपद बाराबंकी 
2.उस्मान पुत्र बाबू निवासी वार्ड नं. 01 इस्लाम नगर थाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी 
3.सद्दाम पुत्र अजमेरी निवासी वार्ड नं. 01 इस्लामनगर थाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी 
4.अंसार पुत्र एहसान अली निवासी ग्राम टसौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी 

 

पूछताछ में बोले अभियुक्त-


पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि टाटा डीसीएम संख्या यूपी 41 बीटी 5799 के वाहन स्वामी मो. सोनू पुत्र मो. मुस्तफा निवासी मकसूद काटा रसौली नवाबगंज जनपद बाराबंकी का रहने वाला है। वह तथा उसके अन्य साथी और हम चारों लोग मिलकर रायबरेली व अन्य जगहों से घुमन्तु आवारा पशुओं को एक जगह इकट्ठा करते हैं और वाहन मालिक के कहने पर व उसके साथ डीसीएम वाहन में लादकर वध  हेतु बिहार के सीवान करबला के रास्ते हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। इसमें हम लोगों को और लोग भी मदद करते हैं, जो रास्ते तथा पुलिस से बचने में हम लोगों की रैकी कर मदद करते हैं। 


इस गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा, उप निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के साथ हेड कांस्टेबल अनिल सरोज, आरक्षी देवेन्द्र, अजीत मिश्रा, रामबाबू, अजय पटेल, सोनू सिंह, गौरव राय और जितेन्द्र शामिल हैं।