सैयदराजा पुलिस ने मर्डर के आरोपी बाप-बेटे को दबोचा, चोर की कर डाली थी पिटाई
गोलू यादव की मौत का मामला
बाप-बेटे को सैयदराजा पुलिस ने किया अरेस्ट
चोरी के आरोप में की थी गोलू की पिटाई
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना इलाके में चोरी के नीयत से घुसे युवक को पकड़ कर पीटने और उसको घायल हालत में सैयदराजा पुलिस को देने के मामले में 2 अभियुक्तों को पकड़ा गया है। मारपीट में घायल चोर की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। उसके बाद पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
मामले में मृतक गोलू यादव के पिता ने महेश सिंह और गोपाल सिंह पर अपने बेटे को घर में बंधक बनाकर मारने-पीटने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से ही महेश सिंह व गोपाल सिंह पर हत्या का अभियोग पंजीकृत करके उनकी तलाश की जा रही थी। मामले में आज सैयदराजा की पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि सैयदराजा थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 235/2023 में बंधक बनाकर मारपीट कर हत्या कर देने वाले दो अभियुक्तों को उनके घर ग्राम मरुई से दिनांक शनिवार 25 नवंबर की शाम समय 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया। इसके के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान पुलिस कप्तान अनिल कुमार ने जनपद वासियों से अपील की है कि किसी भी स्थिति एवं परिस्थिति में कानून को अपने हाथों में न लें और कोई घटना होती है तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें और पुलिस का सहयोग लें। ऐसा न करने पर आपको गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
इनको अरेस्ट करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्र के साथ उपनिरीक्षक विनोद कुमार व हंड कांस्टेबल रुपनारायन सिंह, अश्वनी सिंह, देवेन्द्र मौर्या शामिल थे।