सैयदराजा पुलिस ने NDPS के एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वारण्टी अभियुक्त मारकण्डेय पुत्र जगरनाथ मल्लाह निवासी ग्राम गायघाट थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को उसके ग्राम गायघाट से गिरफ्तार किया गया।
Sep 24, 2024, 19:17 IST
चंदौली जिले की थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से एनडीपीएस एक्ट के तहत वारंट जारी किया गया था।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा वारण्ट मुकदमा नंबर 4229/2000 अपराध संख्या 26/2000 धारा 4/21(1) एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त मारकण्डेय पुत्र जगरनाथ मल्लाह निवासी ग्राम गायघाट थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को उसके ग्राम गायघाट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह तथा हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह सम्मिलित रहे।