बिहार बार्डर के समीप चेकिंग में पशु तस्कर अरेस्ट, कंटेनर से 29 जानवर भी बरामद

अभियुक्त अरविन्द कुमार ने बताया कि वह जानवरों को फतेहपुर से लादर पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जाया करते हैं। वहां पर अधिक मूल्य मिलता है। इस काम में वह काफी दिनों लगा हुआ है।  
 

नौबतपुर पुलिस बूथ के पास से गिरफ्तारी

NH2 हाईवे पिकेट के पास से किया गया गिरफ्तार

29 जानवरों को बरामद करने में मिली पुलिस टीम को मिली सफलता


चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के दौरान एक बार फिर नेशनल हाईवे पर एक कंटेनर से पशु तस्करी के लिए जा रहे 29 जानवरों को बरामद करते हुए वाराणसी जिले के रहने वाले एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है और उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम, शराब तस्करों एवं पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पशु तस्करों द्वारा एक कन्टेनर ट्रक में कुल 29 राशि गोवंशों ( गाय एवं साड) को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाते समय पकड़ लिया। इसके साथ ही वाराणसी जिले के रहने वाले पशु तस्कर अरविन्द कुमार पुत्र सरोज कुमार निवासी शिवदासपुर थाना मुड़ुआडीह को धर दबोचा गया है।


मौके पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खाँ मय हमराहियान द्वारा नौबतपुर NH2 पुलिस पिकेट के पास सघन चेकिंग के दौरान एक कन्टेनर ट्रक नं. UP21AN-5389 मय 29 राशि लदे गौवंश की बरामदगी तथा एक पशु तस्कर को गिरफ्तारी किया गया। गिऱफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 225/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त अरविन्द कुमार ने बताया कि वह जानवरों को फतेहपुर से लादर पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जाया करते हैं। वहां पर अधिक मूल्य मिलता है। इस काम में वह काफी दिनों लगा हुआ है।  
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के अलावा उप निरीक्षक जमीलउद्दीन खान, कांस्टेबल अजय पटेल, पुनीत राय, बृजेश चौहान और कांस्टेबल गुंजन तिवारी शामिल थे।