सैयदराजा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान सफारी गाड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।  साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है ।
 

सैयदराजा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान सफारी गाड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।  साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से एक कट्टा जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। 


 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक शराब तस्कर द्वारा एक सफारी गाड़ी में अवैध अंग्रेजी शराब लादकर बिहार में बेचने हेतु ले जाया जा रहा था । तभी प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा बरठी कमरौर गांव के सामने नेशनल हाईवे सर्विस लेन से गिरफ्तार करते हुए बरामद कर लिया गया। अभियुक्त की तलाशी के दौरान एक कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।  गिरफ्तारी व बरामद के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 49/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम मुकदमा अपराध संख्या 50/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गई। 


इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि राहुल कुमार राम पुत्र स्वर्गीय अशोक राम निवासी अंकितपूर चंदवारी थाना सोनपुर जिला छपरा सारंग बिहार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक सफारी चार पहिया वाहन संख्याUP58D2601 से 6 पेटी (कुल 144 सीसी) रॉयल स्टैग अवैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक सीसी 375ml तथा 2 पेटी (24 बोतल) इंपीरियल ब्लू अवैध अंग्रेजी शराब की बोतल 750ml कुल मात्रा (72 लीटर) जिसकी कीमत लगभग ₹96000 है तथा एक कट्टा 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सहित उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, कांस्टेबल संदीप अत्री, कांस्टेबल प्रीतम बिंद,  कांस्टेबल उमेश कुमार सम्मिलित रहे।