सैयदराजा पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर सुनील को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में न्यायालय में मजिस्ट्रेट चंदौली द्वारा निर्गत मुकदमा नंबर 6000208/20 धारा 498a, 323, 504 भारतीय दंड विधान सुनैना बनाम सुनील से संबंधित वारंटी सुनील पुत्र श्याम जी निवासी थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र तथा मय हमराही यान द्वारा उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सुनील पुत्र श्याम जी निवासी थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को न्यायालय के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में सैयदराजा थाना प्रभारी उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, कांस्टेबल रामसूरत चौहान सम्मिलित रहे।