सैयदराजा पुलिस ने पकड़े इटावा व कानपुर के दो शातिर पशुतस्कर
सैयदराजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
19 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त
पकड़े गए तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने पुलिस ने चेकिंग के दौरान नौबतपुर पुलिस पिकेट के पास बुधवार की देर रात डीसीएम पर लाद कर ले जाए जा रहे बछड़ा व बछिया सहित 19 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। जिनमें दो की मौत हो चुकी थी। इस दौरान दो पशु तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने पकड़े गए मवेशियों को अभिरक्षा में लेकर डीसीएम को सीज कर दिया है। वहीं पकड़े गए तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एनएच पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह, एसआई अशोक मिश्रा व पुलिसकर्मी बिहार की तरफ जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी बीच उन्हें चंदौली की ओर से तेज गति से आता डीसीएम दिखा। संदेह होने पर पुलिस ने डीसीएम को रोककर जांच की तो उसमें बड़ी संख्या में मवेशी लदे मिले। पुलिस ने डीसीएम में सवार पशु तस्कर व चालक को गिरफ्त में ले लिया और ट्रक सहित सभी को थाने ले आई। यहां गिनती करने पर डीसीएम में 19 मवेशी मिले जिनमें दो मृत थे।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में इटावा निवासी गौरव पटेल व कानपुर निवासी नीरज सिंह शामिल हैं। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज दिया गया है।