सैयदराजा पुलिस ने अंतरराज्यीय 2 शराब तस्करों को दबोचा, 115 लीटर शराब हुयी बरामद

विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुआ तथा गिरोह के दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना सैयदराजा मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
 

शराब की साथ बिहार के दो तस्कर अरेस्ट

कार में छुपा कर ले जा रहे थे शराब

सैयदराजा पुलिस को मिली सफलता

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर डिजायर कार में छुपा कर ले जा रहे विभिन्न ब्रांड की 115.80 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने बरामद किया है। कार के साथ बिहार के दो शराब तस्कर दबोचे गए हैं।


बताते चलें कि अवैध मादक पदार्थों एवं शराब तस्करी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने तथा इसमें सम्मिलित तस्करों की गिरफ्तारी और बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार राज्य में अवैध शराब ले जा रहे हैं । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब चेकिंग अभियान के दौरान चंदौली की तरफ से आ रही डिजायर कार की चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार पुलिस टीम को देख भागने का प्रयास करने लगा पुलिस ने कार को रोक लिया कार को खुलवा कर चेक किया गया तो कार में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुआ तथा गिरोह के दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना सैयदराजा मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

इस गिरफ्तार अभियुक्त में सुजीत कुमार पुत्र अरविंद प्रसाद निवासी चंदा थाना अथमल गोला जिला पटना बिहार उम्र करीब 24 वर्ष और दूसरा राहुल कुमार पाल पुत्र रविंद्र कुमार पाल निवासी के केबाली थाना धनरूआ जिला पटना बिहार उम्र करीब 27 वर्ष  के पास से पुलिस ने 115.80 लीटर शराब बरामद की जिसकी कीमत 2000000 रुपए बताई जा रही है।

इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में संतोष कुमार सिंह, जमील उद्दीन खान, अभिषेक राय, अजय सिंह, संदीप कुमार,मुकेश निषाद शामिल थे।