3 लाख 50 हजार की शराब के साथ सैयदराजा पुलिस ने पकड़े दो तस्कर

 नाजायज शराब की बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त गणों के खिलाफ सैयदराजा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 161/ 2023 धारा 60/63 आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
 

चंदौली जिले में सक्रिय हैं अंतरप्रांतीय शराब तस्कर

लिलेंदर व विश्वजीत को सैयदराजा पुलिस ने दबोचा

बंगाल नंबर की गाड़ी से करते थे शराब तस्करी

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नौबतपुर पुलिस बूथ के पास सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो से 45 पेटी ऑफिसर चॉइस नाजायज शराब बरामद की गई गयी। इस दौरान पकड़ी गयी शराब की कीमत लगभग तीन लाख 50 हजार बताई जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा संबंधित मामले में दो अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।  

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपराध और अवैध शराब तथा मादक पदार्थों तस्करी पर अंकुश लगाने के क्रम में सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान 16 अगस्त को प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कुछ शराब तस्कर  यूपी से बिहार राज्य में अवैध शराब बेचने हेतु स्कॉर्पियो से जा रहे हैं। इसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा के कुशल नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाकर स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया गया। इसकी तलाशी में कुल 45 पेटी शराब बरामद हुई है तथा गिरोह के दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

 नाजायज शराब की बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त गणों के खिलाफ सैयदराजा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 161/ 2023 धारा 60/63 आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

वहीं इस बारे में सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिहार प्रान्त के निवासी लिलेंदर राम पुत्र सत्येंद्र निवासी पुसौली पावर ग्रेट थाना मोहनिया जनपद कैमूर भभुआ बिहार तथा विश्वजीत कुमार पुत्र राम अवध निवासी पानापुर थाना मोहनियां जनपद भभुआ कैमूर बिहार को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से 45 पेटी शराब बरामद की गयी है, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख 50 हजार है। इसके साथ इस स्कार्पियो वाहन संख्या  WB  58 AM 2561 बरामद की गई ।

  इस बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक जमालुद्दीन खान, कांस्टेबल अजय पटेल, कांस्टेबल रवि शंकर गुप्ता, कांस्टेबल अजीत मिश्रा, कांस्टेबल उमेश कुमार तथा कांस्टेबल राम सिंह शामिल रहे।