सैयदराजा पुलिस ने 2 गैंग के 6 सदस्यों पर लगाया गैंगस्टर, अब होगी तगड़ी कार्रवाई
 

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार नाजायज गैंग बनाकर अपराध करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है।
 
gangster on 2 gangs

कौशाम्बी व कानपुर के हैं पशु तस्कर

  सभी 6 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट में  कार्यवाही

जानिए गैंग के सदस्यों के नाम  

चंदौली जिले की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा जिले में गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही जा रही है और बैंक बनकर अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ क्रिकेट करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज सैयदराजा थाना पुलिस के द्वारा दो गैंगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार नाजायज गैंग बनाकर अपराध करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन में समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा लगातार ऐसे अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सहित गैंगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही की जा रही है।

▶️ गैंगस्टर एक्ट में थाना सैयदराजा के द्वारा की गई आज की कार्रवाई का विवरण निम्न है ---


1- इस शातिर गैंग द्वारा गोतस्करी की जाती है।

गैंग लीडर- गौरव दीक्षित पुत्र करुणाशंकर निवासी - संतोषपुर घाट, बसरेहर जनपद इटावा, उत्तर प्रदेश।

गैंग सदस्य-
1-  नीरज सिंह पुत्र स्व0 दीपू सिंह निवासी- फतेपुर दक्षिण, बर्रा दक्षिणी, कमिश्नरेट कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
2- मो0 आजाद पुत्र मो0 हकीम निवासी -नया टोला लक्षमिनिया थाना बारगंज,मुजफ्फरपुर, बिहार।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 175/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम।

2- इस शातिर गैंग द्वारा भी गोतस्करी की जाती है।

गैंग लीडर- शिबू पुत्र स्व0 रईस अहमद निवासी - असदुल्लापुर, कोखराज, कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश।

गैंग सदस्य-
1- मोबिन अहमद पुत्र मो0 इशरार निवासी- अजाद नगर करारी करारी, कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश।
2- मोहसिन अब्बास पुत्र मो0 बन्ने निवासी - आजाद नगर करारी करारी, कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 176/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम।