पुलिस चेकिंग देख गाड़ी छोड़कर भागे पशु तस्कर, सैयदराजा में 10 जानवर बरामद
बोलेरो पिकप पर लादकर बंगाल की ओर जा रहे थे जानवर
उपनिरीक्षक बब्बन सिंह चौहान ने चेकिंग के दौरान किया बरामद
पशु तस्कर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस के द्वारा एक पिकप वाहन में वध हेतु क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाए जा रहे कुल 10 गोवंशों को बरामद किया गया है। लेकिन पशुतस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व मे गौ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बोलेरो पिकप से जानवर पकड़े गए हैं, लेकिन पशु तस्कर मौके से फरार हो गए हैं।
आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को उपनिरीक्षक बब्बन सिंह चौहान मय हमराहियान चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दिया गया कि एक बोलेरो पिकप वाहन संख्या UP65JT3964 जिसमें कुल 10 राशि गोवंशों को क्रूरतापूर्वक बाँधकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर उपनिरीक्षक बब्बन सिंह चौहान मय हमराहियान द्वारा इण्डियन आयल एकता पेट्रोल पम्प से 100 मीटर दूर NH-2 हाइवे पर ग्राम बगही कुम्भापुर के पास चेकिंग के दौरान एक अदद बोलेरो पीकप वाहन मय गोवंशों की बरामदगी की गयी। वाहन चालक पुलिस चेकिंग देख चेकिंग स्थान से कुछ दूर पहले ही वाहन खड़ा कर फरार हो गया।
इसके बाद गोवंशों की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 215/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक बब्बन सिंह चौहान, कांस्टेबल रामबाबू राजभर व अजय पटेल शामिल थे।