सैयदराजा पुलिस ने पिकअप वाहन सहित 6 गोवंशों को किया बरामद, वाहन चालक मौके से हुआ फरार

प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर 01 पिकअप से 06 राशि गोवंश किये गये बरामद किया गया।
 

चंदौली जिले के थाना सैयदराजा द्वारा एक पिकअप वाहन में से वध हेतु क्रूरता पुर्वक लादकर ले जाए जा रहे कुल 06 राशि गोवंश को बरामद किया गया है। वाहनों की चेकिंग को देख वाहन चालक हुआ फरार।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर 01 पिकअप से 06 राशि गोवंश किये गये बरामद किया गया। इस दौरान वाहन चालक वाहन को छोडकर मौके से फरार हो गया। गोवंश बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या  212/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रशान्त कुमार, कांस्टेबल अजय पटेल सम्मलित रहे।