सकलडीहा पुलिस ने पकड़े दो शातिर वाहन चोर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देश पर सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेज दिया।
सकलडीहा कोतवाल सत्येंद्र कुमार यादव व एसआई अच्छे लाल यादव द्वारा कस्बा के अलीनगर तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि उसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही चोर भागने का प्रयास कर रहे थे कि पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार बंटी उर्फ विजय कुमार पुत्र विनय कुमार तथा अवधेश यादव पुत्र साधू यादव निवासी कांटा थाना सैयदराजा के बताये जा रहें हैं ।पुलिस के द्वारा पूछताछ किया तो चोरों ने बताया कि हम लोगों ने दो मोटर साइकिल चोरी की है जिसे बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे और रास्ते में पुलिस ने हम लोगों को पकड़ लिया ।
पुलिस के द्वारा बताया गया कि इन दोनों चोरों को निहित धाराओं में जेल भेज कर उनसे और भी चोरियों के बारे में पूछताछ किया है।