सकलडीहा पुलिस ने 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार, इस मामले में थे फरार
सकलडीहा पुलिस ने 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में थे फरार
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही हैं। चुनाव को देखते हुए अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कोतवाल विनोद मिश्रा ने तीन वार्ंटियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार वारंटी नफीस अहमद,जमील अहमद,शकील अहमद पुत्र गण निजामुद्दीन को 2018 में मारपीट के मामले में 323,504 और 506 धारा के तहत मुकदमा दर्ज था। जिस पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था और पुलिस उन्हें गिरफ्तारी के लिए खोज रही थी। शुक्रवार को देर रात सकलडीहा पुलिस ने वार्ंटियो को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल राम निहाल, संदीप कुमार, महिला कांस्टेबल अंकिता तथा अनीता शामिल रही ।