सकलडीहा पुलिस ने अमरनाथ यादव को पकड़ा, अपहरण व रेप का है आरोपी
पुलिस ने रेलवे क्रासिंग बरठी तिराहे से पकड़ा
नई बाजार के चौकी प्रभारी ने दबोचा
शादी का झांसा देकर लड़की भगाने का आरोप
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने अपहरण और रेप के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने इसको बरठी तिराहा रेलवे क्रॉसिंग के पास से धर दबोचा है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया वांछित अभियुक्त अमरनाथ यादव पुत्र राम अवध यादव है। यह सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पौनी गांव का रहने वाला है। 52 वर्षीय अमरनाथ यादव पर सक्रिय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है और उसके साथ जबरन संबंध भी बनाए। इसीलिए उसके खिलाफ लड़की को भगाने के साथ-साथ रेप करने का मुकदमा दर्ज है। इस मामले में लड़की को 1 नवबंर को बरामद करके परिजनों को सौंप दिया गया था।
सकलडीहा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि थाना में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-151/2023 धारा 366/343/323/376/506 भादवि का वांछित अभियुक्त अमरनाथ यादव पुत्र रामअवध यादव को पुलिस ने पकड़ा है। इसको आज दिनांक 04 नवंबर 2023 समय 04.55 बजे रेलवे क्रासिंग बरठी तिराहा भोजापुर रोड के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
इसको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में नई बाजार के चौकी प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा के साथ कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल थे।