सकलडीहा पुलिस ने चोरी के वांछित अभियुक्त शिव कुमार को किया गिरफ्तार
 

सकलडीहा पुलिस द्वारा चोरी के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 

चोरी का वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार

शिव कुमार चौहान को सकलडीहा पुलिस ने पकड़ा 

चंदौली जिले के सकलडीहा पुलिस द्वारा चोरी के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर 30-10-2021 को मुकदमा अपराध संख्या 147/20 21 धारा 457/380 भारतीय दंड विधान बढोत्तरी धारा 411 भारतीय दंड विधान से संबंधित अभियुक्त शिव कुमार चौहान पुत्र शशि भूषण निवासी ग्राम दिनदासपुर थाना सकलडीहा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैने दिनांक 26-10-2021 की रात को गुड्डी पत्नी स्वर्गीय सरवन चौहान ग्राम सलेमपुर के घर से ₹9000 तथा बक्सा में रखा पायल चोरी किया था । अभियुक्त के पास से जामा तलाशी के दौरान 1230 रु बरामद हुआ हैं । पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया।


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भैरव नाथ यादव, कांस्टेबल दिलीप कुमार सम्मलित रहे।