पहले फेसबुक पर डाली जानकारी फिर फांसी लगाकर सौरभ गुप्ता ने दे दी जान, जांच में जुटी है बलुआ थाना पुलिस

स्थानीय लोगों में ऐसी चर्चा है कि अपने फांसी लगाने की वीडियो सोशल मीडिया पर चला रहा था, जिसे देख रात में ही पुलिस युवक के घर पहुंच गयी। किन्तु वे घर पर नहीं थे । तब तक परिजन शव को लेकर घर आ गये।
 

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फेसबुक पर खुद पोस्ट डालकर की आत्महत्या

रात्रि में ही पुलिस  लोकेशन पर पता कर पहुंची घर

तब तक कर चुका था आत्महत्या

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र चहनियां गांव में बुधवार की रात में 20 वर्षीय  सौरभ गुप्ता ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रात्रि में ही सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी होने पर घंटों प्रयास के बाद लोकेशन पर वहां पहुंची । जब पुलिस मौके पर पहुंची और  उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या करने का कारण अभी तक  पता नहीं लग पाया है।
 चहनियां के रहने वाले संजय गुप्ता का पुत्र सौरभ खण्डवारी डिग्री कालेज में बीए का छात्र था। बुधवार की रात में वह परिजनों के साथ हंस बोल कर कमरे में सोने चला गया। पिता व मां रमौली स्थित मुर्गी फार्मपर चले  गये थे। एकांत पाकर वह पंखे के हुक के सहारे रस्सी गले मे डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घर के परिजन किसी काम से उसको बुलाने गये तो दरवाजा न खोलने पर किसी प्रकार से खोला तो फंदे से लटकता देख सन्न रह गये। उसे फंदे से उतारकर मथेला स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों में ऐसी चर्चा है कि अपने फांसी लगाने की वीडियो सोशल मीडिया पर चला रहा था, जिसे देख रात में ही पुलिस युवक के घर पहुंच गयी। किन्तु वे घर पर नहीं थे । तब तक परिजन शव को लेकर घर आ गये। पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोबाइल को भी कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया ।

अभी तक घटना का कारण घर में किसी को नहीं पता है । सौरभ अपने घर का एकलौता पुत्र था । पिता संजय गुप्ता,माता अंजली देवी व दोनों बहनों का रोकर बुरा हाल हो रहा है ।
इस संदर्भ में बलुआ थाना प्रभारी बिनोद मिश्रा का कहना है कि हम लोगों को जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी कि एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल उसके मोबाइल कब्जे में ले लिया गया और घटना के कारण की  सत्यता का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है ।