स्कूटी व आटो में हुई टक्कर, स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल
 

 

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के दूदे गांव के समीप मंगलवार को पीडीडीयू -चकिया मार्ग पर स्कूटी सवार की आटो से टक्कर हो गई। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 


बताते चलें कि बड़के गांव निवासी शिवा 18 वर्ष और रामफल 25 वर्ष स्कूटी से बबुरी कस्बा में किसी कार्य के लिए जा रहे थे। वे गांव से बाहर चकिया - पीडीडीयू मार्ग पर पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे सवारियों से भरे आटो से टकरा गए। दोनों युवक सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने घायलों को प्राइवेट वाहन से अस्पताल भेजा। 


इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि पीडीडीयू -चकिया मार्ग पर स्कूटी सवार की आटो से टक्कर हो गई। इसमें स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया व आटो को थाने में खड़ा कराया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है ।