न्यायाधीश के आवास के समीप से चोरों ने उड़ा दी स्कॉर्पियो गाड़ी
कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों का गायब होने से खलबली
मुगलसराय पुलिस को चोरों की खुली चुनौती
मुगलसराय क्षेत्र के कैलाशपुरी कॉलोनी की घटना से परेशान है पुलिस
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कैलाशपुरी कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने खड़ी स्कॉर्पियो को गायब कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने मुगलसराय कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वही मुगलसराय थाना अध्यक्ष ने शिकायत मिलने के बाद मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही। वही मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कैलाशपुरी कॉलोनी में खड़ी स्कॉर्पियो को अज्ञात चोरों ने गायब कर दिया। स्कॉर्पियो गायब होने के बाद पीड़ित उमाशंकर सिंह ने मुगलसराय कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि लगभग 12:10 पर रात के करीब घर पर जाकर सोने चले गए। और अपनी गाड़ी को रोड के सामने बाहर सड़क पर खड़ी कर दिया। जब सुबह करीब 4:30 मिनट पर देखा तो गाड़ी रोड पर नहीं थी। काफी तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। जिसकी सूचना 112 नंबर पर करीब 4:40 पर दिया तो 112 नंबर की पुलिस की गाड़ी आ गई उसने भी इधर-उधर देखा, लेकिन गाड़ी का पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर UP 67 R 3842 है। वही कॉलोनी में कई न्यायाधीश के आवास भी हैं।
इस संबंध में मुगलसराय थानाध्यक्ष दीन दयाल पांडेय ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा चोरी की स्कॉर्पियो की शिकायत की गई है। इस मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़कर गाड़ी बरामद कर ली जाएगी।