मानसरोवर तालाब में 70 वर्षीय वृद्ध की हो रही तलाश, पुलिस भी है तैनात
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानसरोवर तालाब में 70 वर्षीय वृद्ध के डूबने की सूचना प्राप्त हो रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस पानी में शव को तलाश करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक वृद्ध का कोई पता नहीं चल पाया।
बताते चलें कि सकलडीहा थाना अंतर्गत डेढ़गावा निवासी सोबरन राम किसी कारणवश मुगलसराय में आए हुए थे । यहां आने के बाद सोबरन राम अचानक कहीं लापता हो गए। कुछ लोगों ने मानसरोवर तालाब की सीढ़ियों पर पड़े शर्ट को उठाया और उसकी जेब में पड़ा मोबाइल देखा तो पुलिस को सूचना दी । मिले मोबाइल नंबर के आधार पर पता चला कि यह वृद्ध की मोबाइल है। इसके बाद पुलिस ने आशंका जताया की कहीं तालाब में वृद्ध डूब तो नहीं गया। पुलिस ने तालाब में खोजबीन शुरू करा दिया है ।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि वृद्ध के तालाब में डूबने की सूचना पर गोताखोरों को लगाया गया है और गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। अब तक वृद्ध का कहीं भी पता नहीं चल सका है।
आपको बता दें कि मानसरोवर तालाब के पास जहां गोताखोरों वृद्ध को ढूंढने में लगे हुए हैं। वही लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई है।