नकली सीमेंट बनाने के धंधे का भंडाफोड़, सात लोग अरेस्ट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के अलीनगर थाना के महेवा गांव के पास गुरुवार की देर शाम पुलिस ने एक गोदाम में छापेमारी कर नकली सीमेंट बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया। 145 बोरी सीमेंट, 266 नामचीन कंपनियों की खाली बोरियां जब्त की। पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली, एक पिकअप सहित सात आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया है।
पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि महेवा गांव के पास गोदाम में नकली सीमेंट बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। प्रभारी एसओ राजेन्द्र पटेल ने गुरुवार की शाम टीम का गठन किया और गोदाम पर छापेमारी की। वहां काम कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे लेकिन पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर एक एक कर सात लोगों को धर दबोचा। गोदाम में 145 बोरी सीमेंट छल्लियों में रखी गई थीं। मौके पर मजदूरों द्वारा कई कंपनियों के नाम पर छपी बोरियों में नकली सीमेंट भरी जा रही थी। गिरफ्तारी के बार पुलिस ने गोदाम को खंगाल डाला तो 266 खाली बोरियां बरामद हुई।
बोरियों पर कई नामी कंपनियों का नाम अंकित था। पुलिस ने मौके से दो ट्राली समेत ट्रैक्टर, एक पिकअप व पांच लोहे उपकरण जब्त किए। थाना प्रभारी ने बताया नकली सीमेंट बनाने का काम किया जा रहा था।
सात आरोपितों में चकिया कोतवाली के कुसहीं निवासी राजेश बिद, पिटू प्रजापति, चौथी प्रजापति, गनेशपुर निवासी रामबाबू, अलीनगर के सिघीताली निवासी सुधीर कुमार, पनारू व मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना के छतिहार निवासी सुरेश कुमार हैं।