शहाबगंज पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भूमि विवाद में शांति भंग का मामला
चंदौली जिले के शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा 3 नफ़र अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
शहाबगंज पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
भूमि विवाद में शांति भंग के मामले में भेजा जेल
चंदौली जिले के शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा 3 नफ़र अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शहाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा भूमि विवाद में शांति भंग करने पर 3 अभियुक्तों को आज गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गई।
इस संबंध में शहाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में शांति भंग करने पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें संतोष पुत्र सत्येंद्र मौर्य, प्रदुम्म मौर्य पुत्र पारस मौर्य, सत्येंद्र मौर्य पुत्र श्री राम सम्मिलित है। तीनों अभियुक्त ग्राम डुमरी थाना शहाबगंज के रहने वाले हैं।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल सिंहासन यादव, कांस्टेबल रुद्र प्रताप सम्मिलित रहे।