चुनाव को देखते हुए पुलिस का एक्शन जारी, शहाबगंज पुलिस ने आज एक गैंगस्टर को भेजा जेल
चंदौली जिले के चुनाव को देखते हुए अपराधियों के विरुद्ध लगातार गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। और उन्हें दबोच कर जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में थाना शहाबगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है
बताते चलें कि डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मिर्जा रिजवान बेग प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अशोक राम पुत्र स्व0 चन्द्रिका राम निवासी ग्राम किड़हिरा थाना शहाबगंज को खास मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज तियरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियिक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुक़दमा अपराध संख्या 42/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैगेस्टर एक्ट थाना शहाबगंज में वांछित व फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक रमाशंकर, उप निरीक्षक रामचन्द्र शाही, कांस्टेबल ज्ञान सिंह पाल, कांस्टेबल शब्बीर सम्मलित रहे।