चकिया थाने के गैंगस्टर को शहाबगंज पुलिस ने पकड़ा, शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार
शहाबगंज पुलिस ने पटेल नगर तिराहा से पकड़ा
गैंगस्टर एक्ट में वांछित था शातिर पशु तस्कर रमजान
कई दिनों से थी मिर्जापुर के इस शातिर की तलाश
चंदौली जिले में अपराधियों और वांछितों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान शहाबगंज पुलिस द्वारा पटेल नगर तिराहे के पास एक अपराधी को पकड़ने में शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की। अपराधी गैंगस्टर एक्ट में वांछित और शातिर पशु तस्कर है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष शहाबगंज मिर्जा रिजवान अली बेग के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 290/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त व गैंग लीडर रमजान पुत्र वजीर को धर दबोचा गया। ये मिर्जापुर जिले के विसौरा खुर्द थाना अदलहाट का रहने वाला है। इसे मुखबिर की सूचना पर पटेल नगर तिराहा सिकन्दरपुर के पास से से शुक्रवार दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरूद्ध थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 290/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 154/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
2- मु0अ0सं0 290/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान अली बेग, कांस्टेबल ज्ञान सिंह पाल
और रतन कुमार शामिल थे।