शहाबगंज पुलिस ने 9 पशुओं को कराया मुक्त, पशु तस्कर भी हुआ गिरफ्तार
पुलिस को झांसा देकर भागा दूसरा पशु तस्कर
शहाबगंज थाना क्षेत्र के टिर्रो गांव के पास मिली सफलता
9 मवेशी भी हुए हैं बरामद
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के टिर्रो गांव के रास्ते वृहस्पतिवार की भोर में पैदल पशुओं को बिहार ले जा रहे 9 गोवंश को पुलिस ने मुक्त कराया। वहीं एक पशु तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी, पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चल रहा है। स्थानीय पुलिस को गस्त के दौरान गुरुवार की भोर में सूचना मिली कि पशु तस्कर टीर्रो गांव के रास्ते पैदल गोवंश लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घेराबंदी कर तस्करों के आने का इंतजार करने लगी। कुछ ही देर में काफी संख्या में पशु आते दिखे। लाठी-डंडे से लैस तस्करों को पुलिस ने रोका तो वे भागने लगे।
इस पर पुलिस ने दौड़ाकर एक तस्कर को धर दबोचा। वहीं नौ मवेशी भी बरामद किये। पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि पकड़ा गया पशु तस्कर सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली निवासी अनिल कुमार पुत्र मिठ्ठू शामिल है। वहीं एक तस्कर राम सगुन मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर, आनन्द कुमार प्रजापति, रमाशंकर कांस्टेबल रामसूरत चौहान, सन्तोष यादव, शब्बीर अहमद, ज्ञान सिंह पाल शामिल रहे।