गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, शहाबगंज पुलिस ने भेजा जेल

चंदौली जिले के शहाबगंज स्थानीय पुलिस ने रविवार की शाम को करनौल चौराहा से दो गांजा तस्करों को नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है ।
 

गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शहाबगंज पुलिस ने भेजा जेल

चंदौली जिले के शहाबगंज स्थानीय पुलिस ने रविवार की शाम को करनौल चौराहा से दो गांजा तस्करों को नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है । दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है ।

आप को बता दें कि थाना प्रभारी निरिक्षक मनोज कुमार हमराही उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार,हेड कांस्टेबल विजय बहादुर,कांस्टेबल शशीकांत सरोज व गौरव शुक्ला के साथ करनौल चौमुहानी के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान दो संदिग्ध ब्यक्ति आते दिखाई दिये। उनको रोक कर पूछताछ किया तो उनके पास से एक किलो गांजा दो झोले से बरामद हुआ। 


जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शिवचन्द्र विश्वकर्मा 60 वर्ष निवासी बड़गांवा व सुशील 58 वर्ष निवासी लटांव के है। दोनों अभियुक्तों को 8/20एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।